मुंबई में शादी समारोह से एक लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर भागा राजगढ़ का सांसी गिरोह, पीपलझोपा में पकड़ाया

खरगोन. खरगोन समेत देशभर के 35 शहरों में शादियों, बैंक और मंडियों के आसपास चोरी, हेराफेरी करने वाले राजगढ़ जिले के 4 सदस्यों के अंतरराज्यीय गिरोह को भगवानपुरा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी मुंबई से शादी समारोह से 1 लाख रुपए से भरा बैग चुराकर लौट रहे थे। रविवार रात 12 बजे गिरोह को पीपलझोपा के पास पकड़ा। उनके पास से एक कार और दो बाइक जब्त की। मामले में कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस को अन्य चोरी के मामलों में खुलासे की उम्मीद है।



एसपी सुनील पांडेय ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात 12 बजे पीपलझोपा के पास 2 आरोपी कार और 2 आरोपी बाइक से जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सचिन पिता भगवानसिंह (30), सीताराम पिता तिवारीलाल (23), निखिल पिता राजू (22), गोविंद पिता रामसिंह (40) सभी जाति सांसी निवासी कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ बताए। आरोपियों ने बताया कि वह मुंबई में शादी समारोह से रुपए का बैग चोरी कर लाए थे। पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपए, चोरी की कार और दो बाइक जब्त की है। इसमें एक बाइक खरगोन से चुराई गई है। कार्रवाई में एसडीओपी ग्लेडविन एडवर्ड कार, आरआर अवास्या, भगवानपुरा टीआई वरुण तिवारी, दिलीप ठाकरे, शक्तिसिंह, मुकेश पटेल, जीवनसिंह, दशरथसिंह, आशीष अजनारे, अभिलाष की भूमिका रही।


जिले के 3 बड़े मामलों में अभी भी सुराग नहीं, हाे सकती है पूछताछ


1 : राधावल्लभ मार्केट में 5 लाख की चोरी मामलों में सुराग नहीं
राधावल्लभ मार्केट में 5 अक्टूबर 2015 को आदिवासी विकास विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शैलेंद्र भारतसिंह चौहान निवासी आशाधाम कॉलोनी की बाइक की डिक्की से पांच लाख रुपए चोरी हो गए थे। सीसीटीवी में दो बच्चे दिखाई दिए थे। चोरी का अब तक कोई पता नहीं चला है। तत्कालीन एसपी अमितसिंह ने जांच में राजगढ़ जिले के गिरोह का हाथ माना था। सीसीटीवी फुटेज में नीली शर्ट पहने 12 साल व चौकड़ी की शर्ट में 10 साल के दो बालक रैकी कर डिक्की खाेलते व बैग सहित रुपए ले जाते दिखे। फुटेज में बच्चों के साथ 50 साल का सफारी व 35 साल के सफेद शर्ट व नीली पेंट पहने सख्श दिखे हैं।


2 : राधाकुंज से चोरी हो चुके हैं जेवर
2018 में राधाकुंज मांगलिक परिसर में राजेश भावसार की बेटी ट्विंकल के शादी समारोह में 12 वर्षीय बालक दो लाख के आभूषण व नकदी भरा बैग ले गया था। सीसीटीवी फुटेज में बालक दिखाई दिया। मामले में राजगढ़ जिले के गिरोह का मामला सामने आया। इसमें किसी पर कार्रवाई नहीं हुई।



3 : किसान का 79 हजार रुपए चुराए थे
24 जून 2019 को सनावद में भलाजी पिता बाबू सेन (50) निवासी गलगांव ने मंडी में 1 लाख 7150 रुपए में चना बेचा था। सोलंकी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा थे। यहां कुछ नोट बदलने के लिए कैशियर को दिए। उसने 79 हजार रुपए प्लास्टिक की थैली में रखकर दोनों पैरों की बीच रख ली। नोट बदलने में किसी ने पैरों के बीच में से थैली चुरा ली। पुलिस को शिकायत की। सीसीटीवी फुटेज में 12 साल का बालक बैग ले जाते हुए दिखा था।


बदमाशों ने देशभर में यहां की वारदातें भी कबूल की
पुलिस के मुताबिक चार साल में गिरोह ने वासी क्षेत्र, बाद्रा क्षेत्र, बाद्रा रेलवे, कोपर खन्ना मार्केट मुंबई, बारा बड़ा बाजार राजस्थान, सोबरी रोड बारा राजस्थान, सदर बाजार जबलपुर, रेलवे स्टेशन जबलपुर, आर्यन बाजार आबू रोड राजस्थान, मेहरोली खानपुर दिल्ली, वीआईपी मार्केट फरीदाबाद, सदर बाजार दिल्ली, सूर्या होलटल के पास दिल्ली, भदरपुर दिल्ली, मोहना बस स्टैंड गोधरा, सेहरा कस्बा गोधरा, मेनगांव अहमदाबाद, कालपुर गुजरात, एसबीआई बैंक राजकोट, शमशादाबाद आगरा, बसाीई शादी गार्डन आगरा, राजपुरा पंजाब, सुरलिया राजगढञ, रुठाई गुना, सुसनेर राजगढ़, बड़ा बेरछा, नलखेड़ा शाजापुर, शाजापुर, अनाज मंडी देवास, बीनगंज रुठाई, करनाल हरियाणा, नैनी पंजाब बैंक इलाहाबाद, यूनियन बैंक देरविया बनारस, गोपीगंज बनारस, सनावद खरगोन में वारदातें की है। पुलिस ने सभी बदमाशों को एक दिन की रिमांड पर लिया है। अौर भी वारदातें कबूले जाने की आशंका है।



राजगढ़ जिले के सांसी जाति के 5 कुख्यात गांव, युवाओं के कई गिरोह
एसपी ने बताया कि सांसी जाति के कुख्यात अपराधियों का यह गिरोह प्रदेश के राजगढ़ जनपद के पचौर थानाक्षेत्र का रहने वाला है। वहां के उलखेड़ी, गुलखेड़ी, जाटखेड़ी और कड़िया सांसी के समेत कुल पांच गांव हैं। यहां सांसी जाति के लोग रहते हैं। एसपी के मुताबिक सांसी जाति के लोगों का मूल पेशा शादियों, मंडी, बैंक में चोरी या हेराफेरी करना है। सांसी जाति के कई गिरोह है। गिरोह के साथ ही बच्चे भी रहते हैं। ये वारदात में मदद करते हैं।



शादियों में अच्छे कपड़े पहन और सज-धजकर करते थे चोरी
शादियों में अच्छे कपड़े पहनकर शामिल होना। दूल्हा-दुल्हन के स्टेज पर पहुंचकर बैग चोरी करना था। एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य कपास व अनाज मंडी, बैंक के आसपास निगरानी करते थे। यहां से पैसे चोरी करते या फिर बातों में उलझाकर हेराफेरी से रुपए ले जाते।