मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च महीने में 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को कुल पांच रविवार हैं। 10 मार्च को होली और 25 को गुडी पाड़वा के साथ 11 से 13 मार्च तक हड़ताल है। हालांकि अभी तक हड़ताल होने या न होने के बारे में सरकार या यूनियन की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई। हम आपको बता रहे हैं कि कहां, कब और किस कारण से बैंक बंद रहेंगे।


इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बैंक

































































तारीखबंद रहने का कारण
रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
6छप्पर कुट (मिजोरम)
8रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
9होलिका/डोलजत्रा/मो. हजरत अली का जन्‍मदिन (पश्चिम बंगाल, उत्‍तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश)
10होली
11हड़ताल
12हड़ताल
13हड़ताल
14दूसरा शनिवार
15रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
22रविवार साप्‍ताहिक अवकाश
25गुड़ी पड़वा/उगादी/तेलुगु नव वर्ष
28चौथा शनिवार
29रविवार साप्‍ताहिक अवकाश


हड़ताल के कारण लगातार 6 दिनों तक बैंक रहेंगे बैंक
इस साल होली पर बैंक लगातार 6 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में न केवल बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा बल्कि ATM में भी केश की किल्लत हो सकती है। हड़ताल और छुट्टियों को लेकर 10 मार्च से 15 मार्च तक बैंकों का काम काज प्रभावित होने की आशंका है। 10 मार्च को होली के त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक यूनियनें अपनी मांगों को लेकर 11 से 13 मार्च तक तीन दिन की हड़ताल का आह्वान कर सकती हैं। 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है और 15 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी। इससे पहले 8 मार्च को भी रविवार है। आरबीआई द्वारा जारी छुटि्टयों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें



Popular posts
अब दिव्यांग यात्री ऑनलाइन पोर्टल पर ई-टिकटिंग और आई-डी स्मार्ट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट कर सकेंगे अपलोड
जीएसटी हेल्पडेस्क के लिए नया टोल-फ्री नंबर शुरू, 12 भाषाओं में मिलेगी जानकारी
विस्तारा की फ्लाइट में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, यात्रा के दौरान यात्री फेसबुक और लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे
इलेक्ट्रिक कारों के बारे में अभी भी बहुत कुछ गलत सोचते हैं लोग, जो बिल्कुल सही नहीं
Image
होंडा ने 160cc BS6 इंजन वाली यूनिकॉर्न लॉन्च की, 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा; दावा पुराने मॉडल से 14% ज्यादा माइलेज देगी